हनुमानजी अजर अमर है और उनके चमत्कारी 12 नाम
के स्मरण मात्र से आपके सारे कष्ट दूर हो जाते है. ऐसी है श्री हनुमान जी के
चमत्कारी 12 नाम की महिमा.
श्री हनुमानजी दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल की
सभी मुसीबतो से रक्षा करते हैं उनके चमत्कारी 12 नाम के स्मरण मात्र से।
हनुमान
जी के 12 चमत्कारी नाम
1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10.ॐ सीताशोकविनाशन
11.ॐ लक्षमणप्राणदाता
12.ॐ दशग्रीवदर्पहा
No comments:
Post a Comment